छह जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी

0
629
File: Photo

देहरादून। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के छह जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। शुक्रवार देर रात देहरादून में बारिश शुरू हुई जो शनिवार सुबह तक जारी रही। आसमान में बादल छाए हुए हैं, बारिश से तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक ​बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। बारिश के पूर्वानुमान के अनुसार पहले ही लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
25 और 26 सितम्बर को आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज के साथ हो सकती है। 4000 मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है।