देहरादून। प्रदेश के खासकर पर्वतीय जिलों में बारिश आफत बनती जा रही है। गत दिवस बारिश ने चमोली जिले के तहसील घाट के कुंडी और मोखमल्ला गांव और थराली तहसील के रतगांव व धुर्मा गांव में जमकर तबाई मचाई। एक बार फिर से मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। मंगलवार को मौसम फिलहाल साफ है। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी देहरादून में धूप खिली हुई है। सायंकाल गरज के साथ बारिश की संभावना है।