देहरादून। सूबे में मौसम एक फिर से करवट लेने जा रहा है। खासकर पर्वतीय क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई गई है। इससे गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र देहरादून के अनुसार प्रदेश में अगले 36 घंटों में बारिश और आंधी की संभावना है। खासकर उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना है। इन दिनों सूबे में हो रही तेज धूप व गर्मी से राहत मिल सकती है। शुक्रवार को राजधनी देहरादून में सुबह से तेज धूप खिली रही, हालांकि दोपहर बाद मौसम में हल्का परिवर्तन देखने को मिला। लगभग तीन बजे के बाद आसमन में बादलों ने डेरा डाल दिया सिजके चलते शाम के समय मौसम खुशनुमा रहा।