उत्तराखंड: सात जिलों में भारी बारिश की संभावना

0
646
उत्तराखंड
File Photo

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। साथ ही, पहाड़ में आवाजाही सीमित करने की सलाह दी है।

मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार आज और कल पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। खासकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर में इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
विभाग के अनुसार लगातार बारिश से पहाड़ में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती है, इसके चलते सड़क बंद होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ सकती हैं। लिहाजा प्रशासन और लोगों को सावधान रहना होगा।