उत्तराखण्ड में 48 घण्टों में भारी बारिश की चेतावनी: 3 जिलों के स्कूल रहेंगे बंद

0
1040

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने अगले 48 घण्टों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के लिये अवकाश घोषित किया है, साथ ही  नैनीताल में लगातार में हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने भी कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को दो दिन यानि 11 और 12 जुलाई को बंद रखने के दिए आदेश। अाज रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिलङियाल ने भारी वर्षा की चेतावनी अलर्ट के क्रम में कल जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत सभी शासकीय/ अशासकीय विद्यालयो में 1 दिन का अवकाश घोषित किया।

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून सहित राज्यभर में आसमान में पूरी तरह बादल छाये रहें और राज्य के कई हिस्सों में हल्की  से भारी बारिश भी हुई। तीन दिन तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि पहाड़ी जिलों में पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही है जिससे जनजीवन प्रभावित है।

मौसम विभाग की माने तो पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के साथ ही मैदान के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने की चेतावनी जारी करते हुए लोगों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया गया है। खासतौर जो नदी किनारे रह रहे है उनको सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट प्वॉइंट से महज आधा मीटर नीचे बह रही गंगा, फिलहाल गंगा का जलस्तर 292.50 मीटर जब कि खतरे का निशान 294 मीटर है। जिलाधिकारी दीपक रावत ने गंगा के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट रहने के निर्देश दे दिये है।