बारिश और हिमपात ने बढ़ायी ठंड, बदरीनाथ व चमोली में शीत लहर

0
575

गोपेश्वर। चमोली जिले में मंगलवार रात्रि से हो रही लगातार बारिश से एक बार फिर से ठंड बढ़ने लगी है। बुधवार की सुबह से ही जिले में बारिश हो रही है | वही उंचाई वाले स्थानों पर हल्का हिमपात हो रहा है। बदरीनाथ धाम में बारिश के साथ हल्का हिमपात भी हो रहा है, जिससे शीत लहर चल रही है।
मौसम के बदलते मिजाज के कारण एक बार फिर से चमोली में शीत लहर चलने लगी है। लोगों ने फिर से गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिये हैं । मंगलवार की रात्रि से लगातार हो रही वर्षा के कारण ठंड बढ़ने लगी है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने पहुंचा दल बर्फ हटाने में लगा है लेकिन पिछले दो दिनो से हो रही वर्षा और हल्के हिमपात के कारण धाम में ठंड बढ़ गई है।