उत्तराखण्ड में 16 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार

0
614
देहरादून,  उत्तराखण्ड में अगले 17 जनवरी तकx मौसम में तल्खी का असर बना रहेगा, जिससे अभी राज्य में ठंड लोगों को और सताएगी। मौसम विभाग की मानें तो 16 जनवरी से राज्य में फिर से बारिश और बर्फबारी का बदलाव दिख सकता है। सोमवार रात रूक -रुक हो रही बारिश और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से ठंड महसूस की गई। मंगलवार को राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में धूप निकलने से ठंड से थोड़ा निजात मिली। हालांकि, पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ मैदानी इलाकों में कोहरा से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मंगलवार सुबह देहरादून, हरिद्वार सहित राज्य के हिस्सों में निकली धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली। सोमवार शाम को देहरादून, मसूरी, टिहरी, गैरसैंण समेत कई स्थानों पर ओले गिरे और धनोल्टी, चकराता, दुगलबिट्टा, चोपता समेत ऊंचाई वाले स्थानों में ताजा बर्फबारी हुई। आज पंतनगर में घने बादल के बीच रुक-रुक कर बूंदाबांदी हुई। पिथौरागढ़ में आसमान में बादल छाए हुए हुए है, जबकि रुद्रपुर में बारिश के बाद धूप खिली है। लोहाघाट में हल्की काशीपुर, चंपावत में हल्की बूंदाबांदी के बाद धूप खिली है। सोमवार को उत्तरकाशी के हर्षिल, दयारा, राड़ी टॉप, हरकीदून आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। रुद्रप्रयाग जिले में चोपता, दुगलबिट्टा, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला में बर्फबारी हुई जबकि चमोली जिले के इराणी समेत कई गांवों में एक फीट तक ताजा बर्फबारी से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
मौसम विभाग का कहना है ​​कि आज मौसम साफ रहेगा। हालांकि आसामन में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान पहाड़ में कुछ जगह छिटपुट बारिश की भी संभावना है जबकि 16 जनवरी को प्रदेश में फिर भारी बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है। राज्य के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। इससे निचले इलाकों में बारिश के आसार है। 
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मंगलवार सुबह तक मौसम साफ रहने के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ जगह छिटपुट बारिश भी हो सकती है। 15 जनवरी को भी हल्के बादल रहेंगे और 16 जनवरी को फिर मौसम में एक बार बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार जिलों में तेज बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। मैदानों क्षेत्रों में मंगलवार और बुधवार को कोहरा का असर बना रह सकता है।