दून में रिमझिम बारिश से गर्मी से राहत, मौसम सुहाना

    0
    327
    मानसून

    देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार सुबह से रिमझिम बारिश पड़ने से तेज गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। मौसम सुहावना हो गया। आसमान में बादल छाए हुए हैं और हवा चल रही है।

    पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मैदान से लेकर पहाड़ तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। पर्यटन विभाग की ओर से मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले चार दिनों तक मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्री उत्तराखंड यात्रा प्लान बनाएं।

    शनिवार सुबह देहरादून के अलावा पर्वतीय स्थानों पर हल्की बारिश से मौसम में सर्द हो गया है। सुबह से सूर्यदेव बादलों के ओट में छिपे हुए हैं। पिछले कई दिनों की तपती गर्मी से लोगों ने बारिश की बूंद पड़ने से राहत की सांस ली है। दून, हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, टिहरी व आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही तेज हवा चल रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।

    मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 18 जून को भी बारिश की संभावना है। जबकि 19 जून को गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के जनपदों में 20 और 21 जून को कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने के साथ कुमाऊं मंडल के अनेक स्थानों व गढ़वाल मंडल के जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं।

    मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना वाले जिलों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कें बंद होने, नदी-नालों में पानी बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी की है। ऐसे में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए पर्यटकों को उत्तराखंड आने से पहले मौसम व मार्गों की पूर्ण जानकारी लेकर आने की सलाह दी जाती है।

    पर्यटक राज्य के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-1364 और 0135-2559898, 0135-2552627 समेत आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1070 या 0135-276066 व मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मार्ग व मौसम की जानकारी ले सकते हैं।

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि मानसून प्रदेश में 20 जून के आसपास सक्रिय होने की संभावना थी। अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।