मौसम विभाग ने 5-जिलों के लिये जारी किया अलर्ट

0
1170

मौसम विभाग ने बुधवार और गुरूवार को प्रदेश में कई स्थानों पर ओले बरसने की चेतावनी जारी की है। साथ ही ज्यादा ऊंचाई वाले पांच जिलों में इस दौरान भारी बारिश की संभावना जताते हुए लोगो को सावधान रहने को कहा है। देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार और गुरूवार को पूरे प्रदेश में ठीक ठाक बारिश हो सकती है। इस दौरान देहरादून समेत अन्य जिलों में कई स्थानों पर एक दो बार ओले की बारिश भी ही सकती है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में आज और कल कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। सिंह के मुताबिक शुक्रवार को बारिश का दायरा हल्का होगा। जबकि मौसम पूरी तरह साफ शनिवार तक ही हो पाएगा।

पिछले एक हफ्ते में प्रदेश में मौसम की मार ने लोगों को परेशान कर दिया था। तापमान बढ़ने की वजह से मौसम बहुत ही गर्म हो गया था लेकिन बीते मंगलवार की शाम से मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं और बुधवार सुबह की बारिश ने एक बार फिर मौसम को सुहावना बना दिया है।आने वाले दो दिन के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।