कोटद्वार में भारी बारिश बनी कहर, करंट लगने से तीन युवकों की मौत

0
900
गंगा
FILE
कोटद्वार/पौड़ी, पौड़ी जिले के कोटद्वार में मंगलवार तड़के हुई दो घंटे की बारिश ने तीन युवकों की जान ले ली। पनियाली गदेरा के उफान पर आने से कई घरों में पानी और मलबा भर गया, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। पानी भरने से घर में फैले करंट से एक ही घर के तीन युवकों की मौत हो गई।
पनियाली गदेरा उफान पर आने से आमपड़ाव, कौड़िया, काशीरामपुर समेत आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में घुस गया। कौड़िया पुलिया के पास एक घर में जिस वक्त पानी भरा, उस समय  लाइट नहीं थी, लेकिन जैसे ही घर में मौजूद तीन युवक घर में घुसे पानी को बाहर निकालने लगे, वैसे ही ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बहाल कर दी, जिससे पूरे घर में करंट फैल गया और तीनों युवकों की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई।
दरअसल, गदेरे में बड़ी संख्या में अतिक्रमण किये जाने से हर साल उफान आता है। अतिक्रमण के कारण गदेरा संकरा होता जा रहा है, जिससे बरसात में सारा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। कई बार घरों को भी नुकसान हो चुका है। इसके बावजूद लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं सरकारी सिस्टम भी इसको लेकर लापरवाह बना हुआ है।