उत्तराखंड में बारिश से मौसम हुआ खुशगवार

0
644
देहरादून, प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। देहरादून में बुधवार तड़के तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे गर्मी से कुछ राहत मिली है।  हरिद्वार और ऋषिकेश में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के बाद तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि दस बजे के बाद से तेज धूप निकल आई है।
बारिश से स्थानीय लोगों सहित बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। पारे में लगातार उछाल देखा जा रहा था लेकिन अब थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में अगले दो दिन अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री नीचे रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया, “कि गुरुवार को खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।”
उन्होंने बताया कि, “पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं 60 से 70 किमी की रफ्तार से तूफान आने की संभावना है, इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।”