बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां, अलग-अलग हादसों में छह की मौत, तमाम सड़के अवरुद्ध

0
824
File: Photo

देहरादून, उत्तराखंड में शनिवार से हो रही बारिश व भूस्खलन ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। इस बीच प्रदेश में अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत गई। चारधाम यात्रा मार्ग समेत प्रदेश की तमाम सड़के बार-बार अवरुद्ध हो रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार रात से बारिश का सिलसिला चल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में 19 सड़के अवरुद्ध हैं। सड़कों को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 94) ओजरी डाबरकोट श्यानाचट्टी एवं राणाचट्टी के बीच में मलवा व पत्थर गिरने के कारण लगातार अवरुद्ध चल रहा है। मार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी, पोकलैंड व डोजर मशीनें कार्य कर रही है। यमुनोत्री धाम को जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग त्रिखाला कुपड़ा से खुला है। जिले में एक जिला मार्ग अवरूद्ध है। सभी तहसीलों में बारिश का क्रम जारी है।

चमोली जिले में ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 58) लामबगड़ के पास पत्थर आने से अवरुद्ध है। जिले में 17 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। शनिवार रात से लगातार रविवार को दिनभर बारिश होती रही। रविवार कर्णप्रयाग विकास खंड के सुनाली गांव में एक मकान व गौशाला ध्वस्त हो गई। मकान में रह रहे दो बच्चों सहित चार लोग चोटिल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। साथ ही गौशाला के ध्वस्त होने से उसमें दो पशु दब गये। एक बछडा भी चोटिल हो गया।

देहरादून जिले में 18 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है यातायात सुचारु करने के लिए कार्य गतिमान है। वहीं शहर के अन्दर जगह-जगह सड़कों व गलियों में जलभराव हो गया। कई घरों में पानी घुसने से लोगों को मु​सीबतों का सामना करना पड़ा। जिले में दिनभर लगातार बारशि होती रही। वहीं बीते तीन जुलाई की रात में ग्राम गौरी माफी तहसील ऋषिकेश में अत्यधिक वर्षा होने के कारण सॉन्ग नदी का रुख गांव की ओर हो गया था। सॉन्ग नदी के दाएं तट पर चार जेसीबी लगाकर नदी का रूख परिवर्तन करने की कर्रवाई की जा रही है। नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण गांव के सभी परिवारों को स्थानांतरित करने के लिए शिविर लगाए गए हैं। जिनमें जूनियर हाई स्कूल गौरी माफी व राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरी माफी में शिविर लगाया गया है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ एवं राजस्व की टीमों द्वारा निगरानी की जा रही है। रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने एक गर्भवती महिला, और एक बीमार युवती को आपात स्थिति में बाढ़ क्षेत्र से बहार निकाल कर हॉस्पिटल पहुँचाया। इस दौरान अन्य ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

टिहरी जिले में नरेंद्र नगर ब्रम्हपुरी तिराहा से तीन किलोमीटर आगे शिवपुरी की ओर जाने वाले मार्ग पर कांवड़ियों की बाइक पर अचानक पेड़ गिरने से एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिले के सभी तहसीलों में बारिश जारी है। 20 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, जिन्हे खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

पौड़ी जनपद में 24 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। जिले में तहसील दुगडडा से डाडामंडी जाते समय दुगड्डा के पास एक मैक्स वाहन खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वाहन मे कुल तीन लोग सवार थे। तीनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए हायर सेन्टर कोद्वार भेज गया है। उधमसिंह नगर में स्थिति सामान्य है, सुबह से बारिश हो का क्रम जारी है।

अल्मोड़ा जिले की उप तहसील मछोड़ा के अन्र्तगत भतरौंजखान से रामनगर जाते समय सोरल के पास एक अल्टों कार (यूपी-25 बीए/0367) गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है। जिले में एक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। दिनभर बारिश होती रही।

रुद्रप्रयाग जिले में 8 ग्रामीण मोटर मार्ग व एक मुख्य जिला मार्ग अवरूद्ध है। नैनीताल जिले में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है, जिले में सुबह से बारिश का दौर जारी है। बागेश्वर जिले में कपकोट पिंडारी ग्लेशियर मुख्य जिला मार्ग मालवा आने से अवरूद्ध है। मार्ग खोलने की संभावित तिथि 15 अगस्त बताई जा रही है। जनपद में 7 ग्रामीण एवं एक जिला मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं चंपावत जिले में 1 मोटर मार्ग अवरुद्ध है। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 9) अमरूबैड़ टिपनटॉप सिन्याड़ी तथा धौन के पास अवरूद्ध है। मार्गों को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “प्रदेश के खासकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, जिलों में भारी बारिश की संभावना है।”