केदारघाटी में बरसात ने मचाई तबाही, बिजली गिरने से कई स्थानों पर भूस्खलन

0
591
केदारघाटी
केदारघाटी में गत कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण आएदिन कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो रहा है। इसके अलावा विभिन्न कस्बों तक जाने वाले संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिस कारण केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
केदारघाटी
मंगलवार को मध्य रात्रि के बाद आकाशीय बिजली गिरने से फाटा, रामपुर, सोनप्रयाग, बड़ासु त्रियुगीनारायण आदि स्थानों पर हुये भूस्खलन ने जमकर तबाही मचाई है। साथ ही बड़ासु से पहले ऑलवेदर रोड का कार्य कर रही निर्माणदायी संस्था सिंगला कंस्ट्रक्शन के क्रेशर तथा एडिट 4 पर हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही लैंको कंपनी के कई ट्रक तथा मिक्सचर आदि मशीनें मलबे की चपेट में आ चुकी हैं।  गुप्तकाशी राइका के निकट मोटर मार्ग धंस गया है। वही देवी धार मैंखंडा, डोलिया देवी  रामपुर, समेत कई अन्य स्थानों पर कई घंटों तक मार्ग बाधित रहा। फाटा गदेरे के किनारे बने दो व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुये हैं। रवि गांव फाटा पैदल मार्ग भी कई स्थानों पर दरक चुका है।
रामपुर सोनप्रयाग तथा शेरसी बाजारों में भी भारी मात्रा में मलबा तथा बोल्डर आने से कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान हुआ है। हालांकि स्थानीय स्तर पर लोग इस मलबे को साफ करने की कवायद में लगे हैं। जगह-जगह कस्बों के निकट गदेरों में पानी उफान पर है, जिस कारण लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने हिदायतें दी जा रही है। आगामी कुछ दिनों तक यदि बारिश का यही तो रहा तो केदारघाटी में काफी तबाही आ सकती है।