उत्तरकाशी: भटवाड़ी के जखोल गांव में बादल फटा, लोग घर और पशु छोड़कर भागे

0
489
भटवाड़ी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में विकास खंड भटवाड़ी के जखोल गांव में मंगलवार तड़के बादल फट गया। बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब की तेज आवाज से सो रहे ग्रामीण बदहवास हालत में पशुओं की परवाह किए बिना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए।

ग्राम प्रधान नीलम रमोला ने बताया कि घरों और गोशालाओं में मलबा पहुंच गया है। ग्रामीण सुरक्षित हैं। मगर सभी भयभीत हैं। फिलहाल जन और पशु हानि नहीं हुई है। पानी के सैलाब से सैंज मनेरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।

केदारनाथ मोटर मार्ग पर फाटा के पास उफनाते नाले का कहर, बह गया होटल

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ मोटर मार्ग में फाटा के पास आज सुबह उफनते गदेरे (नाला) की चपेट में आने से एक होटल बह गया। होटल के दो युवा कर्मचारियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। दोनों युवक सुरक्षित हैं। यह हादसा सुबह करीब सवा सात बजे का है ।

गदेरे की चपेट में आया होटल केदारवाटिका केदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा से कुछ आगे जामू के रास्ते में था।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने दोनों युवकों का सुरक्षित रेस्क्यू कर कर अस्पताल भेजा है। लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते सोनप्रयाग और रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग जगह-जगह बोल्डर और मलबा आने से बाधित है ।