बरसात से पीपलकोटी के छह गांवों में भारी नुकसान

0
492
पीपलकोटी
FILE

चमोली जिले में हो रही मूसलाधार बरसात से ग्रामीण इलाके में तबाही हो रही है।शनिवार रात से रविवार सुबह तक हुई बरसात से पीपलकोटी के छह गांवों में भारी नुकसान हुआ है। काश्तकारों की भूमि बह गई है। आवासीय भवनों पर भी दरारें आ गई है। बेमरू गांव को जोड़ने वाला सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है।

पीपलकोटी के मठ, बेमरू, कुलसारी, गनियाला, झडेता सहित छह गांवों में भारी नुकसान हुआ है। कई जगह भूस्खलन भी हुआ है। कुछ गांवों के कई मकानों में दरारें आ गई हैं। मठ गांव के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन हो रहा है। इससे गांव पर खतरा मंडरा रहा है। पीपलकोटी से मठ बेमरू को जोड़ने वाला मोटर मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। इन गांवों में जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है। कई जगह पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई है।

मठ झडेता के प्रधान संजय राणा और बेमरू के प्रधान पंकज कुमार ने बताया कि भूस्खलन से कई लोगों की काश्तकारी की भूमि क्षतिग्रस्त हो गई है। पेयजल लाइन भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क संपर्क मार्ग भी बाधित हो गया है। मठ गांव के ऊपर और नीचे दोनों जगह से भूस्खलन हो रहा है जिस कारण गांव को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने नालियों की सफाई शुरू कर दी है, जिससे जलभराव न हो पाए।