बारिश का कहर: जलमग्न हुई राजधानी देहरादून, जगह जगह तबाही का मंजर

0
653
देहरादून

बीती रात से लगातार जारी भारी बारिश से राजधानी देहरादून जलमग्न हो गयी है। क्या सड़के क्या गलियाँ, सब जगह पानी में डूबी हैं और नदियाँ अपने पुरे उफान पर बह रही हैं। सॉग नदी से लेकर रिस्पना नदी तक तांडव मचाते हुये प्रचंड वेग से बह रही हैं। शहर के बीच बहने वाले नालों का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। लोगो के घर जलमग्न हो गए हैं, लोगों ने रात घर की छतो में जाकर अपनी जान बचाई तो कई जगह दीवारे ढ़हने से भी भारी नुक्सान हुआ है।

रविवार देर रात से हो रही बारिश ने राजधानी के कई इलाकों में तबाही मचा दी है। कई इलाकों के घरों में भारी जल भराव से लोगो की दिक्कतें बढ़ गई हैं। देहरादून के वार्ड नंबर 35 में देर रात से हो रही बारिश के चलते बरसाती नाले में जल स्तर बढ़ गया और नाले का पुश्ता टूटने से इलाके के कई घरों में पानी घुस गया। घर मे रह रहे लोगों ने घरों की छत पर चढ़ कर अपनी जान बचाई। तो वही घरों में रखा लाखों के सामान का भी भारी नुकसान हुआ है।

देहरादून

 

राजधानी में लगातार दो दिन से बारिश जारी है जिससे बल्ली वाला चौक के पास एक घर की दीवार ढह गयी जिसका विडिओ सीसीटीवी में कैद हो गया। गनीमत यह रही की जिस घर की दीवार ढही वो घर खाली था जिससे किसी को जान माल की शति नहीं हुई

राजधानी में बहने वाली सभी नदियाँ और नाले उफान पर है नालो का पानी भी लोगो के घरो में घुस रहा है। यही हाल राजधानी के डोईवाला का है जहां नाले का पानी लोगो के घरो में घुस गया है और लोग अपनी तबाही अपनी आंखो से देखने को बेबस हैं।

राजधानी में बहने वाली रिस्पना,सोंग जाखन और सुसवा नदी उफान पर में बह रही है जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लग गया है। वही स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है, आपदा प्रबन्धन के साथ पुलिस रेस्क्यू टीम अलर्ट हो गयी है नदियों के किनारे रहने वालो को अलर्ट किया जा रहा है।जल स्तर बढ़ने पर नदी किनारे रहने वालो को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है वही सिमलास ग्रांट गांव के लोगो के कई जानवर भारी बारिश के चलते राजा जी पार्क क्षेत्र में फसे गए है ।