आफत की बारिश, दो मासूमों की डूब कर मौत

0
841

पहाड़ों की बारिश से उफान पर आई परवीन नदी का पानी नौसर गांव, खटीमा में घुस गया है। इसमें दो मासूमों की डूब कर मौत हो गई। बाढ़ से बेहाल ग्रामीणों में इस घटना से कोहराम मच गया।

शुक्रवार की शाम को गांव के रहने वाले अनिल मसीह का 14 वर्षीय पुत्र वंश, अंश, पुत्री रोशनी अपने मौसा गुरदासपुर पंजाब निवासी पीटर के पुत्र साहिल व 12 वर्षीय पुत्री पूजा के साथ खेल रहे थे।

इस दौरान गांव में धीरे-धीरे बाढ़ का पानी भरने लगा। पानी में खेलते बच्चों को गड्ढे में भरे पानी का अंदाज नहीं लगा, इसी दौरान सभी बच्चे डूबने लगे। जैसे-तैसे रोशनी पानी से बाहर आई, उसने हो-हल्ला किया। जिससे आस-पास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े।

उन्होंने डूब रहे बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वंश व पूजा की मौत हो चुकी थी, जबकि साहिल को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया। जहां उसकी चिंताजनक बनी हुई है। एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि घटना की जानकारी के लिए क्षेत्रीय पटवारी को भेजा गया है।