उत्तराखंड : आपदा में मृतकों की संख्या 77 और घायल 24 हुए

    0
    821
    रैंणी
    FILE

    उत्तराखंड में बीते दिनों आयी दैवीय आपदा से हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आपदा नियंत्रण विभाग की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अब तक प्रदेश में 77 लोगों की आपदा से मौत हो चुकी है जबकि 24 लोग घायल, 05 लापता और 232 घर हुए क्षतिग्रस्त हुए हैं।

    आपदा विभाग के अनुसार अल्मोड़ा में 6, चंपावत- 11 बागेश्वर- 06, नैनीताल- 35 उधमसिंह नगर में दो लोगों की मौत हुई है। इसी प्रकार पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 3, चमोली में 01 और उत्तरकाशी में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की ओर से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। लापता और मृतकों के बारे में जानकारी की जा रही है।