धर्मशाला में बारिश के चलते टॉस में देरी 

0
1072
धर्मशाला, भारत दक्षिण अफ्रीका धर्मशाला वन डे मैच से पहले एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और कुछ देर तक बूंदाबांदी के बाद अब फिर बारिश के रुक जाने से क्रिकेट प्रेमियों के चेहरों पर रौनक आ गई है। हालांकि अभी भी पूरे मैदान पर कवर हैं। बारिश की वजह से टॉस में भी देरी हो रही है। ऐसे में मैच के कुछ ओवर कम हो सकते है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पहले एकदिनी मैच में बारिश ने खलल डाल दी है,जिसके कारण टॉस में देरी हो गई है।
 तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के इस पहले मैच में एक तरफ जहां बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है, वहीं कोरोनावायरस की वजह से स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ भी कम ही नजर आ रही है।
रात भर हुई बारिश से धर्मशाला में फिलहाल पिच और मैदान में नमी है। हालांकि आज फिर रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है।
पिच की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए पिच काफी मददगार दिख रही है। यहां एक बड़ा स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है, स्पिन गेंदबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है तो वहीं कलाई के गेंदबाजों को थोड़ा फायदा मिल सकता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, नवदीप सैनी व कुलदीप यादव।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेंबा बावुमा, रेसी वान डेर डुसेन, फॉफ डुप्लेसिस, काइल वेरीने, हेनरिक क्लासेन, जेनमैन मलान, डेविड मिलर, जान-जान स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी नगिदी, लूथो सिपामला, एनरिक नोर्टज, ब्युरोन हेंड्रिक्स, जार्ज लिंडे व केशव महाराज।