बारिश ने दी उमस भरी गर्मी से राहत

0
441
देहरादून। राजधानी सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। पारे में गिरावट दर्ज की गई है।
हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग और नई टिहरी में भी गुरुवार सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में आमतौर पर बादल छाए रहने और अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 36 घंटे में विशेषकर नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, धम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी जनपदों में भारी वर्षा हो सकती है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।