उत्तराखंड में बर्फबारी, बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट, बूंदाबांदी से मौसम सर्द

0
895
देहरादून, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में करीब 12 घंटे से मौसम खराब है।  बुधवार देररात मौसम ने करवट बदली। राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बौछारें पड़ीं। मंगलवार सुबह भी बूंदाबांदी होती रही।
इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बुधवार को तेज धूप निकलने से मौसम खुशनुमा बना रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को समूचे राज्य में आंधी, बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
देहरादून में गुरुवार सुबह बादलों का डेरा रहा पर दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आई।गढ़वाल मंडल में यमुनोत्रीधाम सहित यमुनाघाटी में धीमी बारिश जरूर हुई है पर इसका आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। यहां फिलहाल बादल छाए हैं। श्रीनगर में भी बारिश हुई। ऊत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भी मौसम खराब है। यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। कुमाऊं में अधिकतर इलाकों में बादल छाए हैं। नैनीताल, डीडीहाट, पंतनगर, रामनगर और रुद्रपुर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई। लोहाघाट, भीमताल, अल्मोड़ा, काशीपुर, बाजपुर, जसपुर, रानीखेत, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और टनकपुर में भी बादल छाए हैं।हल्द्वानी में हल्की बारिश हुई है। अल्मोड़ा में बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ गई है।