आगले चार दिनों में बारिश के आसर, गर्मी से मिलेगी राहत

0
458
बर्फबारी
राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में लोग गर्मी से बेहाल हैं। शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। अगले चार दिनों में बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में 16 से 19 जून तक ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम वर्षा हो सकती है। उन्होंने बताया कि 17 और 18 जून को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं।
शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर में 40.4 डिग्री, मुक्तेश्वर में 28 डिग्री, नई टिहरी में 30.8 डिग्री और पिथौरागढ़ में तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।