उत्तराखंड में हल्की बारिश, चोटियों पर बर्फबारी

0
703

गोपेश्वर। बद्रीनाथ के कपाट बंद होने से एक दिन पूर्व जमकर बर्फबारी हुई। सुबह रुड़की, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं के रुद्रपुर में हल्की बारिश हुई। इससे मैदानी क्षेत्रों में भी पारा लुढ़कने लगा है।
शुक्रवार रात से शुरू बर्फबारी शनिवार की सुबह भी जारी रही। बद्रीनाथ में शुक्रवार देर शाम मौसम ने तेजी से करवट ली और रात्रि में बर्फबारी होने लगी। शनिवार की सुबह भी बर्फबारी जारी रही, लेकिन भगवान बद्रीनाथ के कपाट रविवार शाम 7.28 मिनट पर शीतकाल के लिए तय समय पर ही बंद होंगे। उनके दर्शन और कपाट बंद होने की अद्भुत व धार्मिक मान्यता के साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुंच गए हैं।