उत्तराखंड : चार जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी

0
313
उत्तराखंड

उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा रही है। कई स्थानों पर रास्ते बंद हो रहे हैं जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में 4 जनपदों में भारी बारिश होगी। इनमें उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चमोली शामिल हैं। भूस्खलन संभावित इलाकों, नदी नालों के किनारे बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गया है।

मौसम विभाग ने देहरादून के मौसम के बारे में बताया कि राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। देहरादून का औसतन तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। बीते 24 घंटे में देहरादून में 4 एमएम, पंतनगर में 2.3 एमएम, मुक्तेश्वर में 4.8 एमएम और नई टिहरी में 1.6 एमएम बारिश हुई है।