उत्तराखण्ड में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, बारिश की संभावना

0
398
देहरादून, उत्तराखंड के नागरिकों को अभी भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आने वाले दिन भी मौसम की दृष्टि से काफी भारी रहेंगे, हालांकि रविवार को राजधानी में हल्की बारिश की जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी गई है लेकिन प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक का कहना है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी शत प्रतिशत खरी उतरी है।
राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में सुबह और दोपहर में हल्की बारिश हुई। इस दौरान धूप भी निकली जिससे मौसम में उसम देखने को मिली।
मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगतार बारिश हो रही है। जिससे जंगलों में हल्का कोहरा बना हुआ है। मसूरी में बीते देर रात से कई घंटे बारिश हुई, प्रदेश में कई संपर्क मार्ग बाधित हैं। लोगों की लाइफ लाइन कटी हुई है। बारिश से प्रदेश की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। सड़कों पर मलबा आने से आवागमन प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में चमक और गरज के साथ हल्की और भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। प्रदेश में ऐसी ही स्थिति कुछ दिनों तक बने रहने की संभावनाएं हैं।