कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम और कुछेक क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना

0
542
मानसून

उत्तराखंड के मौसम विभाग ने प्रदेश के कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों और गढ़वाल मंडल के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं भारी बारिश होने या आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसी प्रकार उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं मेघ गर्जन की संभावना है।

राजधानी देहरादून के मौसम के बारे में पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगें। हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। गत 24 घंटों में मंगलवार साढ़े आठ बजे तक बारिश का आंकलन किया गया जिसके अनुसार देहरादून में 6एमएम, पंतनगर में 1.8 एमएम, मुक्तेश्वर में 5 एमएम और नई टिहरी में 0.5 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।