बारिश के कारण गेहूं की बुआई में होगी देरी

0
553
प्रधानमंत्री
हरिद्वार, प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं। बारिश के कारण किसान गेहूं की फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। जहां किसान चार हजार हेक्टेयर पर गेहूं की बुआई करते हैं वहीं बारिश से दो हजार हेक्टेयर की बुआई भी नहीं कर पा रहे हैं।
शुक्रवार को बारिश से खेतों में पानी भर गया है। बारिश की वजह से किसानों का खेती का खर्च बढ़ सकता है जो खेत गेहूं की बुवाई के लिए तैयार थे, वे बुआई लगभग 15 दिन लेट हो गई है। शनिवार को किसान मोहकम, राजवीर आदि का कहना है कि अच्छी पैदावार के लिए गेहूं की बुआई जल्द करनी होती है। गेहूं की बुआई लेट होने से पैदावार में गिरावट आ जाती है।