पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों का सतरंगी इंद्रधनुष के मनमोहक दृश्य ने मन को मोहा

    0
    204
    इंद्रधनुष

    मसूरी में बारिश के बाद सतरंगी इंद्रधनुष के मनमोहक दृश्य ने सभी के मन को मोह लिया। मसूरी का मौसम बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी धूप तो कभी कोहरा मसूरी को अपने आगोश में ले रहा है। पर्यटक प्रकृति के बदलते नजारों को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं, जिससे उनकी मसूरी की यादें सुरक्षित रह सके।

    मसूरी में इन दिनों पर्यटक सीजन चरम पर है-

    हजारों की संख्या में पर्यटक मसूरी आ रहे हैं और यहां के मौसम का आनंद ले रहे हैं। मसूरी से देहरादून घाटी का विहंगम दृश्य देखकर पर्यटक अभिभूत हो रहे हैं। बादलों से ढका दून घाटी का दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मसूरी बादलों में बसा हुआ हो और सभी लोग बादलों में धूम रहे हौ।

    इलाहाबाद से आए पर्यटक डोनाल्ड ने बताया कि उन्होंने बहुत सारे पर्यटक स्थल देखे हैं। लेकिन पहाड़ों की रानी मसूरी का सौंदर्य सबसे अलग है और मसूरी में आकर प्रकृति के विभिन्न रंग देखकर वह और उनका परिवार काफी खुश है।

    प्रयागराज से आई पर्यटक आरती ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ मसूरी आई हैं और यहां का मौसम बहुत सुहाना है। साथ ही प्रयागराज और देहरादून में बहुत गर्मी है, लेकिन मसूरी के कूल मौसम का जमकर आनंद ले रही हैं।

    पुणे से आए पर्यटक ऋषिकेश ने बताया कि यहां का मौसम पल-पल करवट बदलता रहता है। कभी ठंड कभी बारिश कभी भी धूप कभी जमकर आनंद ले रहे हैं और बार-बार मसूरी आना पसंद करते हैं।