नागल जुवालापुर में घुसा पानी, फ्लाइटों पर भी दिख रहा मौसम का असर

0
944

डोईवाला, मौसम विभाग की चेतावनी सटीक बैठी है, ऋषिकेश-देहरादून समेत उत्तराखंड के ज्यादातर भागो में देर रात और सुबह से मद्यम और तेज़ बारिश की सूचनायें मिल रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र में सुसवा नदी का पानी अचानक इतना बढ़ गया कि डोईवाला के दूधली गाव के नागल जुवालापुर में घरों में पानी घुस गया है। लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपने सामान को बचाया देहरादून और आसपास के क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ग्रामीणो में दहशत बनी हुई है।

आसपास के इलाके में पानी जंगलों से निकलकर घरों में घुस रहा है साथ ही बी कैंप में भी पानी घुस चुका है। गांव की सड़कें जलमग्न हो गई है, बिजली के पोल टूटने से बिजली आपूर्ति भी ठप हो चुकी है। सुबह देहरादून और आसपास के क्षेत्र में हो रही बारिश ने डोईवाला कि सुसवा नदी को उफान पर ला दिया है जिससे ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का फ्लाइटो पर भी दिख रहा असर

जॉली ग्रांट, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है । मुसलाधार बारिश के चलते आसमान में विजिबिलिटी कम हो रही है, जिससे जहाजों को उड़ान भरने और उतरने में खांसी दिक्कतें आ रही हैं । सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट भी आसमान से ही वापस दिल्ली चली गई, वहीं दूसरी सभी फ्लाइटे भी मौसम की खराबी के चलते देरी से पहुंच रही हैं ,जिससे हवाई सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि, “सुबह के समय मौसम में धुंध होने के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है जिससे फ्लाइटों को उतरने में दिक्कतें आ रही है और आज भी फ्लाइट विजिबिलिटी कम होने के कारण आसमान से वापस चली गई ।”