तीन जिलों में भारी बारिश के आसार, चेतावनी जारी

0
486
देहरादून,  प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार तीन जिलों रूप्रयाग, चमोली और उधमसिंह नगर जिलों में शुक्रवार को भारी वर्षा की संभावना है।
राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह कई हिस्सों में बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि दोपहर बाद उमस भरी गर्मी शुरू हो गई जिससे लोग परेशान रहे। शाम के वक्त पुन: बारिश हुई। कुछ स्थना पर जलजमाव हो गया। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अनेक स्थानों में अगले पांच दिन तक हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है। कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “प्रदेश में कहीं-कहीं विषेशकर शुक्रवार को रूप्रयाग, चमोली और उधमसिंह नगर जिले में भारी वर्षा भी होने की संभावना है। उधर, चमोली जिले में लामबगड़ में मलबा पत्थर आने से अवरुद्ध ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 58) यात्रियों के लिए खुल गया है। जिले में 12 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। जिन्हे खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।”