सूबे में बुधवार को फिर बारिश,कई जगहों पर पड़े ओले

0
725

देहरादून,  मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।  साथ ही पांच जिलों में की इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र देहरादून के मुता​बिक गुरुवार को भी हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि होने के साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में बारिश से तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।