देहरादून, विदाई के वक्त मानसून के तेवर तल्ख होने के आसर हैं। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 सितंबर तक भारी बारिश के आसार हैं। जबकि कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “प्रदेश में 30 सितंबर तक आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। उत्तराखंड में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है। कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है।”
निदेशक ने बताया कि प्रदेश में विशेषकर गुरुवार से शुक्रवार तक नैनीताल, पौड़ी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के आसार हैं, इसके लिए एलो अलर्ट जारी है। जबकि शनिवार को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। विक्रम सिंह ने बताया कि, “देहरादून, टिहरी, पौड़ी तथा नैनीताल जनपदों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आज सुबह से हल्के बादल छाए रहे। ऋषिकेश में भी हल्की बूंदाबादी हुई। “