बरसात की पहली बूंदों से खुश हुए बालीवुड सितारे

0
508

मुंबई, भारी गर्मी से जहां देश भर में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं सोमवार और मंगलवार को मुंबई में बरसात की पहली बूंदों ने राहत दी, तो बालीवुड सितारे भी खुश हो गए। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में मुंबई की बरसात की पहली बूंदों का स्वागत किया।

कैट्रीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपने घर से बरसात का छोटा सा वीडियो बनाकर अपलोड किया, तो निर्देशक शुजित सरकार ने भी इस तरह के वीडियो के साथ लिखा कि बारिश की इन बूंदों का इंतजार था। रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर नब्बे के दशक में सुपर हिट रही फिल्म मोहरा के अपने हिट गाने टिप टिप बरसा पानी… की याद दिलाई, तो हुमा कुरैशी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बरसात की पहली बूंदों को देखना सुखद अनुभव होता है।

आयुष्मान खुराना इन दिनों मुंबई से बाहर हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि मैं पिछले दस सालों से हमेशा मुंबई में बरसात की पहली बूंदों को एंज्वाय करता हूं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं कर पाया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मुंबई में तेज बरसात होने की बात कही है।

मुंबई की ये बारिश इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि महानगर में पानी की सप्लाई करने वाले जलाशयों का जलस्तर काफी कम हो गया है, हर साल मुंबई में 15 जून के आसपास मानसून जोर पकड़ता है।