बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तीन हाईवे सहित प्रदेश की तमाम सड़कें अवरुद्ध

0
991

देहरादून, उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। कई स्थानों पर मलबे से सड़कें बंद हो गई हैं। मार्ग बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा। हरिद्वार में एक लड़की की नाले में बहकर मौत हो गई। वहीं उधमसिंह नगर जिले में 154 लोगों को जलभराव के कारण दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। गंगा समेत प्रदेश की अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भरी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

रविवार रात हुई बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी। देहरादून जिले के तहसील डोईवाला के अंतर्गत ग्राम बडकली में सुसवा नदी का जलस्तर बढ़ने से दो परिवारों के 12 सदस्यों को मिलन केंद्र बड़कली में शिफ्ट किया गया है। अन्य दो परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। प्रभावितों के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था स्थानीय तहसील प्रशासन तथा ग्राम प्रधान के माध्यम से की जा रही है।

वहीं ग्राम गोहरी माफ़ी में रविवार रात हुई बारिश के कारण पानी का स्तर बढ़ गया। पानी गांव की ओर जा रहा है। जेसीबी मशीन व पोकलैंड द्वारा पानी को डाइवर्ट करने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है ताकि पानी गांव की ओर जाने से रोका जा सके। वहीं ग्राम बडकली दूधली व खट्टा पानी में तीन बजे तक नदी का बहाव तेज होने के कारण कार्य नहीं किया जा सका। मौके पर सुरेश रावत सहायक अभियंता व सचिन तोमर कनिष्ठ अभियंता मौजूद है। इसके अलावा जनपद में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें को ले जाने का कार्य किया जा रहा है। वही पिथौरागढ़ जिले में 20 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें को ले जाने का कार्य किया जा रहा है। कैलाश मानसरोवर यात्रा के दसवे दल के 25 यात्री चाइना में है। शेष 18 यात्री कोटि एवं एक यात्री गुंजी में है। ग्यारवें दल के 41 यात्री में से 33 यात्री कुंजी में है पांच यात्री एवं दो संपर्क अधिकारी कुटी में है। 12 दल के 43 यात्री नाभि ढंग से तकलाकोट व तेरहवें में दल के 55 यात्री पिथौरागढ़ में रूके हुए है।

उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 94) ओजरी डाबरकोट में मलवा पत्थर आने से अवरूद्ध है। इसके अलावा जनपद में दो ग्रामीण मोटरमार्ग भी अवरुद्ध है। टिहरी जिले में पांच ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें को ले जाने का कार्य किया जा रहा है । चमोली जिले में ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 58) लामबगड़ में मलवा आने के कारण अवरुद्ध है खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है इसके अलावा जनपद में 21 ग्रामीण मोटर मार्ग की अवरुद्ध है।

हरिद्वार जिले में सोमवार दोपहर लगभग 2:30 बजे तहसील रुड़की के अंतर्गत मंगलोर में नाला पार करते समय एक लड़की की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुमारी जानत पुत्री मो. नूरआलम बन्दरटोला, मंगलौर के रूप में हुई। एक महिला के मकान का छज्जा गिरने से घायल हो गई है उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया। है। दोपहर तीन बजे तक गंगा नदी का जल स्तर 292.90 मीटर मापा गया, जबकि खतरे का स्तर 294 मीटर है।

रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 107) छोटे बड़े वाहनों के लिए खुला हुआ है। जनपद में कुल नौ ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें को ले जाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं पौड़ी जनपद में 35 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है।

उधमसिंह नगर में तहसील खटीमा के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर एवं खमरिया में जलभराव होने के कारण 30 लोग प्रतापपुर के तथा 115 लोगों को खमरिया के डीपीएस स्कूल में शिफ्ट किए गए हैं। नौ व्यक्ति ग्राम नौडर के चर्च में शिफ्ट किए गए हैं।

अल्मोड़ा जिले में 3 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। जिन्हें सुचारू करने की कार्यवाही की जा रही है नैनीताल जिले में 04 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध। बागेश्वर जिले में सात सड़के अवरुद्ध है। चंपावत जिले में टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 90) टिपन टॉप के समीप मलवा आने से अवरुद्ध है जिसे खोले जाने की कर्रवाई की जा रही है। जनपद में 23 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें सुचारू करने का कार्य किया जा रहा।