उत्तराखंड में बदले मौसम के चलते तेज़ बारिश

0
1434
rain

उत्तराखंड में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। रविवार को सूबे में कहीं धूप तो कहीं बारिश रही। राजधानी देहरादून में सुबह से आसमान में बादल छाये रहे और सुबह आठ बजे से रिमझिम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को कहीं- कहीं विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। शनिवार को आंशिक रूप से बादलों की मौजूदगी के बीच चटख धूप निखरी रही, लेकिन हवा में ठंडक के चलते गर्माहट का अहसास नहीं हुआ। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश से अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है। देहरादून में शनिवार को अधिकतम पारा 35.7 और मुक्तेश्वर में 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।