देहरादून में झमाझम बारिश, स्कूलों में छुट्टी घोषित

0
880

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने शुक्रवार को जिले के कक्षा एक से बारह तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को बन्द रखने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, जिले में गुरुवार दोपहर बाद से एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश से देहरादून तर बतर हो उठा, शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, लोगों को बारिश के दौरान बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद लगभग सवा तीन बजे देहरादून में झमाझम बारिश शुरू हुई जो लगभग एक घंटे तक चली। कुछ देर के लिए बारिश बंद हो गई। साढ़े छह बजे के बाद बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश फिर से शुरू हो गई। जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया।

मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने उत्तराखण्ड में शुक्रवार को कहीं-कहीं विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, उधम सिंह नगर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है, लिहाजा सतर्क रहने की जरूरत है।