आबादी से सटी राजाजी टाइगर रिजर्व की 30 किमी सीमा अति संवेदनशील घोषित

0
641
अमेरिका के न्यूयार्क में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दुनिया भर में हड़कंप मच गया है। इसके मद्देनजर उत्तराखंड में भी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क का प्रशासन भी सतर्क हो गया है। आबादी क्षेत्र से लगी 30 किलोमीटर की सीमा को अति संवेदनशील घोषित किया गयाहै।
हरिद्वार और देहरादून में बसावट से लगी करीब 30 किलोमीटर की सीमा को अति संवेदनशील घोषित कर यहां से लोगों की अवैध आवाजाही को पूर्ण रूप से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। साथ ही पार्क की सीमा को सील कर कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि आसपास के इलाकों के लोग भी इन इलाकों में लकड़ी बीनने अथवा किसी अन्य कार्य के इरादे से पार्क में न घुस सकें।
वन्य जीव प्रतिपालक कोमल सिंह के अनुसार धोलखंड रेंज के बंदरजूट क्षेत्र में करीब 9.7 किलोमीटर सीमा, चीलावाली रेंज के बनियावाला क्षेत्र में तीन किलोमीटर, बेरीवाड़ा रेंज में टीरा, सैंडली क्षेत्र की 3.5 किलोमीटर सीमा, हरिद्वार रेंज के छिड़क, खड़खड़ी क्षेत्र में दो किलोमीटर सीमा, मोतीचूर रेंज के रायवाला, नेपाली फार्म से लगी 6 किलोमीटर, कांसरो रेंज के झबरावाला, बुग्गावाला क्षेत्र में छह किलोमीटर सीमा को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्क के इन अति संवेदनशील क्षेत्रों से कई ऐसे गांव की सीमा लगी है, जिनमें जमातियों के आने-जाने की आशंका रहती है। ऐसे में पार्क प्रशासन ने इन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का बंदोबस्त भी किया है।