राजाजी टाइगर पार्क में लाए जाएंगे चार और बाघ

0
467
बाघ

हरिद्वार क्षेत्र के राजाजी राष्ट्रीय पार्क में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्बेट नेशनल पार्क से बाघों को भेजने की शुरुआत होने वाली है। इसी माह एक नर बाघ के अलावा अगले दो माह तीन और बाघ कार्बेट से राजाजी पार्क में लाए जाएंगे। अभी तीन बाघ सीटीआर से ले जाए जाने हैं, जिन्हें विभाग द्वारा बीते दिनों कार्बेट के अलग-अलग क्षेत्र में ड्रोन से चिह्नित कर लिया गया था। सूत्रों के अनुसार एक दो माह के भीतर तीन बाघ हरिद्वार भेज दिए जाएंगे।

हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा पूर्व में योजना बनाई गई थी। इसके तहत तीन बाघिन व तीन बाघ कार्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी भेजे जाने थे। पिछले साल 23 दिसंबर को कार्बेट के बिजरानी जोन से दो बाघिन राजाजी पार्क के मोतीचूर व धोलखंड रेंज के क्षेत्र में छोड़ी गई थी। इन दोनों बाघिनों का किसी बाघ से संपर्क न होने के कारण प्रजनन बाधित हो रहा है, इसलिए इस क्षेत्र में एक नर बाघ को छोड़ा जाएगा। इस बाघ को कार्बेट पार्क में चिह्नित कर लिया गया है।इसके अतिरिक्त तीन और बाघ जनवरी तक कार्बेट से राजा जी पार्क भेज दिये जाएंगे।

वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी दुष्यंत शर्मा ने अपनी टीम के साथ कार्बेट के अलग-अलग क्षेत्रों में राजाजी भेजे जाने वाले तीन बाघों को चिह्नित कर लिया है। अब इन बाघों को पकड़ने की कवायद विभाग जल्द शुरू करने वाला है। रेस्क्यू टीम द्वारा इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इनकी लोकेशन देखने के लिए ड्रोन आदि का भी सहारा लिया जाएगा। लोकेशन मिलने पर बाघ या बाघिन को रेस्क्यू करने की कार्रवाई की जाएगी।