अभिनेत्री पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार 

0
817
टेलीविजन एवं फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी स्वयं अभिनेत्री पायल रोहतगी ने ट्विटर पर दी। पायल ने पीएमओ इंडिया और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट किया -‘मुझे मोती लाल नेहरू पर बनाए गए एक वीडियो के लिए राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में दी गई जानकारी मैंने गूगल से निकाली थी। क्या अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है?’
रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पिता को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इसके बाद पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत केस दर्ज किया था। पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत केस दर्ज किया था।
अभिनेत्री पायल रोहतगी टेलीविजन की कई धारावाहिकों और फिल्म्स में नजर आ चुकी हैं। वह बिग बॉस के सीजन 2 का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इसके अलावा पायल कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं जिसमे तौबा तौबा,चेतना द एक्साइटमेंट, ढोल,दिल कबड्‌डी आदि शामिल हैं।