यू सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी राजस्थानी फिल्म मोसर

0
1530

झुंझुनू, मृत्युभोज जैसी कुरीति को पूरी तरह जड़ से मिटाने के लिए बनाई गई फिल्म मोसर जल्द ही रिलीज होगी।

अभिनेता क्षितिज कुमार ने बताया ,कि” वीर तेजाजी सिने बैनर के तले बनाई गई यह पारिवारिक फिल्म राजस्थानी भाषा, परिवेश व संस्कृति पर आधारित है। इस फिल्म में इन्होंने ग्राम मुखिया के मुनीम का रोल किया है। फिल्म की कहानी मृत्युभोज खर्च पर आधारित है जो अपने समाज में व्याप्त कुरीति पर एक करारा प्रहार है। जिस आदमी को खाने को नहीं मिलता है। उससे समाज के पंचों द्वारा जबरदस्ती दबाव बनाकर मोसर करवा दिया जाता है। एक गरीब आदमी अपने जीवन की सारी कमाई बर्बाद कर देता है।”

फिल्म के निर्माता ओम सोहू, सह निर्माता मांगीलाल जाट, निर्देशक अनिल सैनी, कैमरामेन सन्नी सिनेमा, एडिटर संदीप सैनी, मुख्य कलाकार कॉमेडी किंग मुरारीलाल पारीक, उषा जैन, विनय चौधरी, राशि शर्मा, क्षितिजकुमार, सुमन शर्मा, रेणु कक्कड़, अमनसिंह राठौड़, मेहमान कलाकार राज जांगिड़, वंशिका जैन, भगवानदास दास, प्रियांशु पारीक, वर्षा, परवीन आदि ने अभिनय किया है। पटकथा लिखी है अनिल भूप व राम शर्मा ने। संगीत निर्देशक पिंटू जैन का है। होवी शर्मा के द्वारा गायक कलाकार गजेंद्र अजमेरा, प्रवीण चौधरी, मधु भाट व सोनिका की मधुर आवाज में गीत रिकॉर्ड किए गए हैं।