पुरस्कृत राजस्थानी फिल्म ‘तावड़ो’ की स्पेशल स्क्रीनिंग 15 को

0
938

बीकानेर, राजस्थानी फिल्म ‘तावड़ो-द सनलाइट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग 15 जुलाई को जयपुर में आयोजित की जाएगी। फिल्म के निर्माता बीकानेर मूल के तेजकरण हर्ष ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण एवं रिफ फिल्म क्लब द्वारा ‘तावड़ो’ की स्पेशल स्क्रीनिंग जयपुर के रामनिवास बाग स्थित एम्फी थिएटर (मसाला चौक) में शाम 7:30 बजे से की जाएगी, प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इस अवसर पर फिल्म के कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा। हर्ष ने बताया कि फिल्म के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सशक्त ढंग से आवाज उठाई गई है।

उल्लेखनीय है कि ‘तावड़ो’ को जयपुर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क में आयोजित तृतीय राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में भारतीय क्षेत्राीय भाषा फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, फिल्म की अभिनेत्री प्रीति झांगियानी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री व संगीत निर्देशक ललित पंडित को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का अवार्ड प्राप्त हुआ था। स्पेशल स्क्रीनिंग में जनप्रतिनिधि, फिल्म व रंगमंच के कलाकार, प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, आमजन शामिल होंगे।