सुप्रीम कोर्ट में राजेश खन्ना की जायदाद के मामले की सुनवाई

0
635

दिवंगत राजेश खन्ना की जायदाद के बंटवारे को लेकर चल रहे मुद्दे में सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई शुरू होने जा रही है। यह मामला राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल और कई सालों तक राजेश खन्ना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं अनिता आडवाणी के बीच चल रहा है।

अनिता आडवाणी का आरोप है कि डिंपल और उनके परिवार ने राजेश खन्ना की जायदाद में से उनके हिस्से को खत्म कर दिया और उनको आशीर्वाद (राजेश खन्ना का बंगला) से बाहर निकाल दिया। अनिता आडवाणी ने डिंपल कापड़िया के अलावा उनकी बेटी टिंवकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनको धक्के देकर आशीर्वाद से बाहर निकाला गया।

अनिता आडवाणी चाहती हैं कि राजेश खन्ना के बंगले को एक म्यूजियम का रूप दिया जाए, जबकि डिंपल और परिवार इस बंगले को बेचना चाहता है। अनिता आडवाणी ने पहले ये केस मुंबई हाईकोर्ट में दायर किया था, जहां उनको हार मिली। इसके बाद उन्होंने देश की सबसे बड़ी अदालत का रुख किया है, उनको उम्मीद है कि अदालत से उनको न्याय मिलेगा।