‘बधाई दो’ में पहली बार नजर आएंगी राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी

0
767
फिल्म ‘बधाई हो’ 2018 की सबसे अधिक समीक्षकों द्वारा सम्मानित फिल्मों में से एक है और यहां तक कि कई पुरस्कार भी जीते हैं। फिल्म ने कुछ ही समय में दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सिखरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब निर्माता इस क्लासिक फिल्म ‘बधाई हो’ की दूसरी किस्त बनाने के लिए तैयार हैं। पारिवारिक कॉमेडी फिल्म ‘बधाई हो’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद  जंगल पिक्चर्स जल्द ही ‘बधाई दो’ के साथ लोगों का मनोरंजन करेगा। इस फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की एक नई जोड़ी को लाया जाएगा। ‘बधाई दो’ में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में होंगे। राजकुमार राव एक महिला थाने में तैनात पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं भूमि पेडनेकर एक पीटी शिक्षक की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी करेंगे। फिल्म ‘बधाई दो’ इसी साल जून में फ्लोर पर आएगी और 2021 की शुरुआत में रिलीज होगी।
‘बधाई दो’ में भले ही किरदार और कहानी अलग होगी, लेकिन यह फिल्म ‘बधाई हो’ की तरह ही सामाजिक कॉमेडी होगी। ‘बधाई दो’ की कहानी अक्षत घिल्डियाल द्वारा लिखा जाएगा, जिन्होंने ‘बधाई हो’ की कहानी लिखी थी। हाल में भूमि पेडनेकर ने कहा कि ‘बधाई हो’ मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है और इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाना वास्तव में रोमांचक है। भूमि ने कहा कि मैं पहली बार राज के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए उत्साहित हूं। वहीं राजकुमार राव ने कहा कि उनकी भूमिका घर और काम में मजबूत महिलाओं से घिरी हुई है और भले ही उन्होंने पहले भी पुलिस की भूमिका निभाई हो, लेकिन यह उनकी पिछली भूमिकाओं से पूरी तरह से अलग है।
2018 में रिलीज हुई ‘बधाई हो’ को अमित शर्मा ने निर्देशित किया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, सुरेखा सीकरी और गजराज राव मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म विनीत जैन, हेमंत भंडारी और अलेया सेन ने जंगल पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स के बैनर के तहत बनाई गई थी। फिल्म ‘बधाई हो’ की कहानी नकुल ( आयुष्मान खुराना) की जिंदगी के ईद गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नकुल की जिंदगी बदल जाती है जब उसे पता चलता है कि उसकी 45 साल की मां फिर से प्रेगनेंट हो गई। ‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना की दादी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला था। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेहतरीन मनोरंजन प्रदान करने के लिए ‘बधाई हो’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का पुरस्कार मिला था।