अस्पताल से घर लौटे राजकुमार राव

0
607

राजकुमार राव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर लौट आए हैं। राव ने खुद सोशल मीडिया पर ये जानकारी सांझा की। पिछले दिनों फरहा खान के शो के सेट पर राजकुमार राव के पांव में मोच आ गई थी, जिसके बाद उनको अस्पताल भेजा गया।

तीन दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अब राजकुमार राव को डिस्चार्ज कर दिया गया। कहा जाता है कि दो दिनों तक घर में रहने के बाद सोमवार से राजकुमार राव अपनी नई फिल्म ‘शादी में जरुर आना’ का प्रमोशन शुरु करेंगे। उनके अस्पताल चले जाने से इस फिल्म के प्रमोशनल समारोह रद्द करने पड़े।

10 नवंबर को रिलीज होने जा रही राजकुमार राव की इस फिल्म में उनकी जोड़ी कीर्ति खरबंदा के साथ है और ये जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। कीर्ति खरबंदा को इससे पहले जुलाई में रिलीज हुई फिल्म गेस्ट इन लंदन में देखा गया था। ‘शादी में जरुर आना’ यूपी की कहानी पर है और फिल्म की शूटिंग भी यूपी में ही बनारस, कानपुर और इलाहबाद में हुई है।

राजकुमार राव इस साल जहां एक तरफ आस्कर में भेजी जा रही फिल्म ‘न्यूटोन’ के लिए चर्चित रहे, वही ‘बरेली की बर्फी’ में उनको खूब सराहा गया।