राजकुमार राव की फिल्म ‘मेड इन चाइना’ अब 30 अगस्त को होगी रिलीज

0
1048

नई दिल्ली। राजकुमार राव की आगामी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ के रिलीज होने की तारीख बढ़ा दी गई है। यह फिल्म अब अगले साल 30 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

इसके पहले फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी थी। यह जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर दी है।

इस फिल्म में राजकुमार के अलावा बोमन ईरानी और मोनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को मिखिल मुसले ने निर्देशित किया है जबकि प्रोड्यूस किया है दिनेश विजान ने।

उल्लेखनीय है कि मिखिल इसके पहले ब्लॉकबास्टर फिल्म स्त्री को निर्देशित कर चुके हैं, जो इस साल 31 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने जबर्दस्त अभिनय किया था।