केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को भगवानपुर में एक जनसमूह को संबोधित करते हुए राज्य की हरीश रावत सरकार पर हमला बोला। उन्होने कहा कि अागामी विधान सभा चुनावों में उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनेगी और भाजपा यहां प्रचण्ड बहुमत से जीतेगी।
गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन से जनता तंग आ चुकी है। हरिद्वार के भगवानपुर में परिवर्तन रैली में शामिल होने आये गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश बनाने में भाजपा की प्रमुख भूमिका थी। उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिबद्धता के कारण ही उत्तराखंड का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा की वजपेयी के काल से ही देश में विकास की योजनाएं संचालित हो रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों से लेकर चौड़ी सड़कों का निर्माण हुआ। उसका फायदा देश का निरंतर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊँचा किया है ।
उन्होने ये भी कहा की राज्य की हरीश रावत सरकार भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद की पर्याय बन गई है। उन्होने आरोप लगाया कि रावत सरकार की लोक विरोधी नितियों के कारण ही पहाड़ों से हो रहा पलायन रुक नही पा रहा है बल्कि लगातार इसमें इजाफा ही हो रहा है। राजनाथ ने इस बात पर ज़ोर दिया कि राज्य के संपूर्ण विकास के लिये ये ज़रूरी हो गया है कि केंद्र की ही तर्ज़ पर राज्य में भी भाजपा की सरकार हो।