लखनऊ, वाराणसी और सोनभद्र में फिल्म की शूटिंग करने राजधानी पहुंचे रजनीकांत

0
1209

लखनऊ, प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत उत्तर प्रदेश के तीन शहरों लखनऊ, वाराणसी और सोनभद्र में अपनी एक महत्वपूर्ण फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं। फिल्म शूटिंग का कार्य शनिवार को सुबह आठ बजे लखनऊ के रूमी गेट से शुरु होगी। इसके लिए रजनीकांत शुक्रवार को ही राजधानी पहुंच गये।

फिल्म प्रोडेक्शन यूनिट से जुड़े लोगों का कहना है कि अभिनेता रजनीकांत फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश में 30 सितम्बर तक रहेंगे। इस दौरान उनके फिल्म ‘रजनीकांत फिल्म प्रोडेक्शन नंबर तीन’ की शूटिंग राजधानी लखनऊ के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और सोनभद्र में सम्पन्न होगी।

फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शूट होने वाली रजनीकांत की यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी। इसका बजट करीब तीन सौ करोड़ रुपए होगा।

उत्तर प्रदेश में पहली बार अपने फिल्म की शूटिंग करने जा रहे रजनीकांत आज राजधानी लखनऊ पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनके पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी।