योगा ,उपमा और चटनी के साथ रजनीकांत ने की दिन की शुरुआत

0
993

ऋषिकेश। दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत 3 दिनों से ऋषिकेश प्रवास पर हैं जहां पर उन्होंने आपकी सादगी से सभी को घायल कर दिया है। सफेद कमीज और सफेद लुंगी पहन कर हवाई चप्पलों के साथ रजनीकांत गंगा तट पर टहलते हैं और आश्रम की धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जहां तक मिलने वालों की बात है तो रजनीकांत हर आम आदमी से बड़े ही प्यार और सज्जनता के साथ मिलते हैं, जिसके चलते उन्होंने अपनी सादगी से ऋषिकेश वासियों को अपना दीवाना बना दिया है।

Rajnikanth

इस बार थोड़ा देर से ही सही रजनीकांत अपने परिवार के साथ फिर अपने गुरु स्थान स्वामी दयानंद आश्रम में आए और गुरु की समाधि पर पूजा अर्चना करके गंगा तट पर एक साधे से कमरे में रहकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कोई इनको देखकर कह नहीं सकता कि यही वह सुपरस्टार है जिसकी एक झलक पाने के लिए दक्षिण भारतीय लोग अपना सब कुछ दाव पर लगा देते हैं। अब रजनीकांत अपने जीवन की दूसरी पारी दक्षिण भारत की राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। इससे पहले वह अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेकर राजनीतिक पारी शुरूआत करने से पहले ऋषिकेश आए हैं हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत विगत तीन दिनों से अपने गुरुस्थान स्वामी दयानंद आश्रम में डेरा डाले हुए हैं। सादगी की प्रतिमूर्ति रजनीकांत यहां सुबह से होने वाले धार्मिक गतिविधियों में सम्मिलित हुए। और संत समाज से मिलकर उन को भोजन कराकर दक्षिणा दान कर रहे हैं। उनके प्रोग्राम के मुताबिक कल सुबह रजनीकांत ऋषिकेश से अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां एक आश्रम में जाकर रात्रि विश्राम करेंगे।