राजू श्रीवास्तव स्मृति शेष: अपना जन्मदिन मनाने आए थे नैनीताल, जताई थी यहां रहने की इच्छा

0
665
श्रीवास्तव

घरेलू, साफ-सुथरी कॉमेडी के बादशाह, गजोधर भैया के नाम से प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार सुबह देहावसान हो गया। उनके निधन का समाचार सुन नैनीताल में भी उनके चाहने वालों में दुःख का माहौल है।

नगर के पत्रकार भी राजू श्रीवास्तव से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई मुलाकात को याद कर रहे हैं, जब वह 25 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने नैनीताल जनपद के जिम कॉर्बेट पार्क आए थे और यहां से 29 दिसंबर 2021 को पत्नी और अन्य परिवार जनों के साथ नैनीताल आए थे। यहां नितांत निजी-व्यक्तिगत व पारिवारिक दौरे पर पहुंचे राजू सर्दी के दिनों में मफलर- टोपी पहने हुए थे, फिर भी स्थानीय लोगों ने उन्हें पहचान लिया था। राजू ने पत्रकारों से चलते-चलते बात भी की थी और बताया था कि वह पहले भी नैनीताल आ चुके हैं। उन्हें नैनीताल बहुत पसंद है। उनकी इच्छा है कि वह यहीं रहें।

गौरतलब है कि पिछले माह 10 अगस्त को जिम में व्यायाम करते हुए राजू श्रीवास्तव को हृदयाघात हुआ था। तभी से उनका एम्स, नई दिल्ली में उपचार चल रहा था। 41 दिनों तक चले जीवन-मृत्यु के संघर्ष के बीच आज चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।