राज्यसभा ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को दी बधाई

0
934

नई दिल्ली, न्यूजीलैंड में आयोजित आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का चौथी बार खिताब जीतने पर राज्यसभा ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारत ने चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इसके पहले कोई भी टीम यह प्रतियोगिता चार बार नहीं जीत सकी थी।

उन्होंने सदन और अपनी ओर से टीम को बधाई दी तथा कहा टीम की यह असाधारण उपलब्धि देश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने टीम के सदस्यों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे देश की उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। सदस्यों ने मेज थपथपा कर भारतीय क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि भारत ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 217 रनों के लक्ष्य को मनजोत कालरा के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी 101 रन की बदौलत 38.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। मनजोत के अलावा कप्तान पृथ्वी शॉ ने 29, हार्विक देसाई नाबाद 47 और शुभम गिल ने 31 रन बनाए। मनजोत कालरा को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि शुभम गिल मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।